राजस्थान में एक महीने में दो बार दिवाली, उपचुनाव की तैयारी जोरों पर
एक महीने में राजस्थान मनाएगा दो बार दिवाली,बाप ने उतारे अपने प्रत्याशी…राजस्थान में इस बार पन्द्रह लाख लोग एक महीने में दूसरी बार दिवाली मनाएगा, क्योंकि नवंबर में दिवाली हैं और वहीं उपचुनाव भी होने वाले हैं, तो सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगे जिसमें पंद्रह लाख लोगों को मतदान करने का दुबारा मौका मिलेगा।
जयपुर / राजेंद्रसिंह : एक महीने में राजस्थान मनाएगा दो बार दिवाली,बाप ने उतारे अपने प्रत्याशी…राजस्थान में इस बार पन्द्रह लाख लोग एक महीने में दूसरी बार दिवाली मनाएगा, क्योंकि नवंबर में दिवाली हैं और वहीं उपचुनाव भी होने वाले हैं, तो सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगे जिसमें पंद्रह लाख लोगों को मतदान करने का दुबारा मौका मिलेगा।
सात विधानसभा पर जल्द ही पार्टियां करेंगी अपने प्रत्याशी घोषित,
पार्टियां अपना पुरी मजबूती से इन सात सीटों को जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेंगी,
वहीं पार्टियां अपने अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में लगी हुई हैं,
अपने अपने स्तर पर सर्वे किए जा रहे हैं,
तेजी से अपना वर्चस्व बनाने वाली बाप पार्टी ने किए प्रत्याशी घोषित,
बाप पार्टी ने उपचुनावों की घोषणा होते ही दो सीटों सलूंबर और चौरासी पर अपने युवा प्रत्याशी उतार दिए हैं,
सलूंबर से जितेश कुमार कटारा और चौरासी से अनिल कटारा को मैदान में उतारा है,
पार्टी का वर्चस्व,
बाप पार्टी अपना इन दोनों सीटों पर अच्छा वर्चस्व रखती हैं, विधानसभा चुनाव में चौरासी विधानसभा में राजकुमार रोत ने करीब 70 हजार वोटो से विजय प्राप्त की थी,
उसके बाद डूंगरपुर बांसवाड़ा से आठ लाख वोट पाकर विजय प्राप्त की, तो देखा जाएं इस हिसाब से बाप पार्टी अपना अच्छा वर्चस्व रखती हैं।
सलूंबर विधानसभा पर कौन विजय प्राप्त करने जा रहा है,
ह्रदय गति रुकने से भाजपा विधायक अमृत लाल मीणा का निधन हो गया, अब उपचुनाव में भाजपा किस पर दाव खेलेंगी यह देखने वाली बात है , वहीं बाप पार्टी ने पहले जिस पर दाव खेला था उसी को अपना प्रत्याशी बनाया है,
कौन है जितेश कुमार कटारा..?
जितेश कुमार विधानसभा में चुनाव लड़ करीब 54 हजार वोट पाकर तीसरे नंबर पर रहे थे,
अब उपचुनाव में मज़बूत माने जा रहे हैं।