दुबई की लग्जरी लाइफ जीने वाला गैंगस्टर का गुर्गा इलियास खान राजस्थान पुलिस के हत्थे चढ़ा
राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के शातिर बदमाश इलियास खान (30) को सीकर के रामगढ़ से गिरफ्तार किया। दुबई में लग्जरी लाइफ जीने वाला इलियास गैंग के लिए राजस्थान के व्यापारियों की रेकी करता था, उनके मोबाइल नंबर और जानकारी रोहित गोदारा को देता था, और हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर करता था। वह गैंगस्टरों को दुबई में शरण देने और उनके रेड कॉर्नर नोटिस की सूचना देने का काम भी करता था। AGTF ने टोनी उर्फ आदित्य जैन से पूछताछ के बाद इलियास को पकड़ा, जो जयपुर के बिजनेसमैन सलीम खान से रंगदारी की साजिश में शामिल था।

जयपुर: राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी इलियास खान (30) दुबई में आलीशान जिंदगी जी रहा था और गैंग के लिए व्यापारियों की जानकारी जुटाने से लेकर हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर करने तक का काम करता था। AGTF ने शुक्रवार सुबह सीकर के रामगढ़ में दबिश देकर उसे धर दबोचा।
कौन है इलियास खान?
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि इलियास खान पुत्र हाकम अली, मूल रूप से सीकर के रामगढ़ का निवासी है। वह 2014 से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रह रहा था और वर्तमान में दुबई में ठिकाना बनाए हुए था। इलियास ने शारजाह पुलिस में स्टोरकीपर के तौर पर काम किया था और हाल के वर्षों में हवाला के कारोबार में लिप्त था। उसकी दो शादियां हो चुकी हैं, और पहली पत्नी के दहेज प्रताड़ना केस में वह जेल भी जा चुका है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग का अहम किरदार
इलियास खान लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का महत्वपूर्ण सदस्य था। वह गैंग के लिए कई अहम जिम्मेदारियां निभाता था:
व्यापारियों पर नजर: राजस्थान के बड़े व्यापारियों के मोबाइल नंबर और ठिकाने जुटाकर रोहित गोदारा को देना, ताकि उनसे रंगदारी वसूली जा सके।
इमिग्रेशन की खबर: गैंग के सदस्यों को उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) की जानकारी देना, ताकि वे पकड़े जाने से बच सकें।
हवाला नेटवर्क: गैंग से मिले पैसों को हवाला के जरिए ट्रांसफर करना और दुबई में गैंगस्टरों को ठहराने की व्यवस्था करना।
लग्जरी लाइफ: हवाला और गैंग की कमाई से दुबई के रोला मॉल इलाके में शानो-शौकत की जिंदगी जीना।
कैसे हुआ खुलासा?
AGTF ने 4 अप्रैल को दुबई में पकड़े गए रोहित गोदारा के गुर्गे आदित्य जैन उर्फ टोनी को जयपुर लाया था। टोनी से पूछताछ में इलियास खान का नाम उजागर हुआ। टोनी ने खुलासा किया कि इलियास राजस्थान के व्यापारियों की जानकारी गैंग को मुहैया करवाता था। खास तौर पर जयपुर के बिजनेसमैन सलीम खान की रेकी इलियास ने ही की थी। उसने सलीम का मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स गैंग के वीरेंद्र चारण को सोशल मीडिया के जरिए दी थी। इलियास ने सलीम को "मोटी मुर्गी" बताकर मोटी रंगदारी वसूलने की सलाह दी थी। उसने भारत आकर मध्यस्थता करने और हवाला से पैसे ट्रांसफर करने की योजना भी बनाई थी।
जैसे ही AGTF को इलियास के भारत आने की खबर मिली, टीम ने तुरंत कार्रवाई की। शुक्रवार सुबह सीकर के रामगढ़ में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
दुबई में गैंगस्टरों का सहारा
इलियास का मुख्य ठिकाना दुबई का रोला मॉल इलाका था। वह राजस्थान के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब के बदमाशों को भी दुबई में शरण देता था। AGTF के दुबई पहुंचने की आशंका को भांपकर इलि पुलिस की कार्रवाई और भविष्य की योजना यास ने गैंग के वीरेंद्र चारण को सूचना देकर उसे वहां से भगा दिया था।
पुलिस की कार्रवाई और भविष्य की योजना
एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि AGTF लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के नेटवर्क को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने के लिए प्रतिबद्ध है। इलियास की गिरफ्तारी से गैंग के हवाला नेटवर्क और रंगदारी की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस अब इलियास से गहन पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों और उनके ठिकानों का पता लगाएगी।