कौन हैं हरिभाऊ किसनराव बागड़े, जो बने राजस्थान के नए राज्यपाल?

महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, पांच बार के विधायक और अखबार बांटने से जीवन शुरू करने वाले हरिभाऊ बागड़े होगे राजस्थान के नए महामहिम राज्यपाल।

कौन हैं हरिभाऊ किसनराव बागड़े, जो बने राजस्थान के नए राज्यपाल?
कौन हैं हरिभाऊ किसनराव बागड़े, जो बने राजस्थान के नए राज्यपाल? ( Image : SM )

"घर घर अख़बार डालने वाले हरिभाऊ बागड़े बनेंगे राजस्थान के नए राज्यपाल" 

हरिभाऊ का जन्म 17 अगस्त 1945 को औरंगाबाद के चित्तेपिम्पलगांव में हुआ था। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद पर आसीन रहे है। हरिभाऊ औरंगाबाद जिले की फुलंब्री विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे है।

हरिभाऊ को नाना उपनाम से भी जाना जाता है। हरिभाऊ 13 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक बने थे। वह बेहद गरीब परिवार से आते है। उन्होंने आजीविका चलाने के लिए कई सालों तक औरंगाबाद के फुलंब्री में अखबार भी बेचा। अखबार बेचते-बेचते उन्होंने लोगों से जनसंपर्क बनाया।

उनकी लोकप्रियता को देख बीजेपी ने उन्हें 1985 में पहली बार विधानसभा का टिकट दिया और वह पहली बार विधायक बने। महाराष्ट्र सरकार में रोजगार मंत्री के पद पर भी रहे है। 
हरिभाऊ बेहद मिलनसार व्यक्ति हैं। आम लोगों के साथ आसानी से घुल मिल जाते हैं। कोई भी व्यक्ति सीधे उनके पास जाकर अपनी शिकायत बिना किसी हिचकिचाहट के दर्ज करवा सकता है।
बेहद सादा जीवन-यापन भी उनकी खास पहचान है। सफेद सदरा, धोती और सिर पर गांधी टोपी उनकी मानक पोशाक है। उन्हें किसान होने पर बहुत गर्व है। इसीलिए उन्होंने औरंगाबाद स्थित अपने घर का नाम कृषि योग रखा। हरिभाऊ को खाने में श्रीखंड बहुत पसंद है।
आपातकाल के दौरान भूमिगत जनसंघ के नेताओं को खूब सहायता करना तथा उन तक आपातकाल से जुड़ी दैनिक घटनाओं की जानकारी प्रदान करते थे। इस दौरान सत्याग्रह करते करते दिसंबर माह में ठंड से बेहोश होने से कान ख़राब हो गए इसलिए आज भी थोड़ा ऊंचा सुनते है।  
संयोग ऐसा कि कल ही घर घर अख़बार बेचने वाला डॉक्टर APJ अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि थी और इसी अवसर पर घर घर अख़बार फेंकने वाले हरिभाऊ को राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है।