लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को कौन देगा करोड़ों रुपए !
क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष ने गुजरात में प्रेस कांफ्रेंस कर राजसिंह शेखावत ने लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ ग्यारह लाख एक सौ एक रुपए देने की घोषणा की हैं।
जयपुर / राजेंद्र सिंह : लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को कौन देगा करोड़ों रुपए,
क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष ने गुजरात में प्रेस कांफ्रेंस कर राजसिंह शेखावत ने लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ ग्यारह लाख एक सौ एक रुपए देने की घोषणा की हैं।
राजसिंह शेखावत ने कहा कि मुझे सिर्फ इतना पता है कि हमारे आदरणीय सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के पीछे लॉरेंस के हाथ हैं,
यह कहते हुए उन्होंने गुजरात में प्रेस कांफ्रेंस कर ऐलान किया हैं।
क्या कहा इस बयान पर गोगामेडी की पत्नी शिला शेखावत ने,
शिला शेखावत ने कहा कि राजसिंह ने जो बयान दिया है वह उनका निजी पक्ष है, हम इस बयान का समर्थन नहीं करते है,
हम गोगामेडी के विचारों पर चलते हैं, और हमें न्याय कानूनी रूप से चाहिए,
और हमें पता है कि हम गोगामेडी के हत्यारों को सज्जा दिलाकर न्याय लेकर रहेंगे।
महिपाल मकराना बोले गोगामेडी की हत्या में कहीं भी लॉरेंस का नाम नहीं,
मकराना ने राज सिंह के बयान पर कहा कि गोगामेडी हत्याकांड में कहीं भी लॉरेंस का नाम नहीं है, गोगामेडी की हत्या के पीछे रोहित गोदारा हैं,
और उसको सज्जा दिलाकर रहेंगे,
वहीं कहा कि अगर लॉरेंस का नाम आता है तो हम लॉरेंस का भी विरोध करेंगे,
लॉरेंस, बाबा सिद्दिकी की हत्याकांड के बाद लगातार लॉरेंस पर बयान बाजी हो रही हैं,